सरफराज आलम/ कोचाधामन (किशनगंज)
वक्फ संसोधन विधेयक 2024 लोकसभा और राज्य सभा में पारित होने के बाद विपक्षी दलों के साथ साथ मुस्लिम समुदाय में नाराजगी का माहौल है।सीमावर्ती किशनगंज जिले में विधेयक पास होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को जहां बढ़ा दिया गया है। वही बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है।इधर कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से राजद विधायक हाजी इजहार असफी ने शुक्रवार को सैकड़ो समर्थकों के साथ बाइक जुलूस और पैदल मार्च निकाल कर विधेयक का विरोध जताया।
कठामठा से निकाला गया विरोध मार्च वरुगांव होते हुए बरबट्टा हाट पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। विरोध मार्च में लोग नरेंद्र मोदी हाय हाय,अमित शाह हाय हाय, नीतीश कुमार हाय हाय, तानशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि केंद्र में एनडीए की यह तानाशाह सरकार हमारी हक व अधिकारों को छिन रही है।अभी शुरुआत है हम सभी लोग सिर पर कफन बांध लिए हैं।
उन्होंने कहा कि जबतक ये विधेयक सरकार वापस नहीं ले लेती है तब तक हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई बहुत ही मजबूती से लड़नी पड़ेगी। विधायक ने आगे कहा कि दलगत राजीनीति से बाहर आकर एक प्लेटफार्म में सभी को आने की जरूरत है।
विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि
वक्फ मुसलमानों की संपत्ति है और इसमें मुसलमानों का हक व अधिकार रहेगा।यह हक व अधिकार मुसलमानों से छिना जा रहा है यह कतई हम बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके लिए जिस हद से गुजरना पड़ेगा इसके लिए हम सभी तैयार हैं। इस दौरान विधायक हाजी इजहार असफी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी,प्रवेज आलम, शाहनवाज हैदर, फिरोज आलम,सायम प्रवेज समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता एवं आम जन मौजूद थे।




