अररिया /बिपुल विश्वास
आगामी पांच अप्रैल को निकलने वाले मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम की प्रतिमा के साथ रथयात्रा सह शोभायात्रा को लेकर फारबिसगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, अररिया डीएम एसपी एसडीओ डीएसपी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
इस मौके पर सभी थाना के थानाध्यक्ष समेत अधिकारियों की टीम मौके थें। इस मौके पर अधिकारियों को साफ सफाई और सड़क पर बने गड्ढे को भरने की हिदायत दी गई।
जुलूस रूट के दौरान सड़क को अतिक्रमित किए लोगों और दुकानदारों को भी सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। इस मौके विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने भी अपनी बातों को रखा ।उन्होंने कहा कि बैठक काफी सफल रही और भव्य तरीके से शोभा यात्रा निकाली जाएगी ।





Post Views: 260