संवाददाता /किशनगंज
किशनगंज में रामनवमी पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के द्वारा जोर शोर से शोभा यात्रा की तैयारी की जा रही है ।मालूम हो कि चैत्र शुक्ल नवमी यानी रविवार को भगवान विष्णु के सातवे अवतार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा ।जिसे लेकर किशनगंज के बाजारों में रौनक बढ़ चुकी है ।
बता दे की रविवार को शहर में विहिप एवं बजरंगदल के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी ।जिसे लेकर पूरे शहर को केसरिया झंडे और तोरण द्वार से सजाया जा रहा है ।शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता दिन रात जुटे हुए है ।शहर के गांधी चौक से लेकर शोभा यात्रा की उद्गम स्थली रूईधासा मैदान तक पूरी सड़क को भगवा झंडे से सजाया जा रहा है ,जिसकी शोभा अवर्णनीय है।गौरतलब हो कि हर साल राम नवमी पर निकलने वाली शोभा यात्रा में लाखों राम भक्त शामिल होते है ।
विहिप के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी ने बताया की शोभा यात्रा की तैयारी चल रही है और कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है।उन्होंने कहा कि जिले के कोने कोने से भक्त शोभा यात्रा में शामिल होंगे । भक्तों को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए तमाम व्यवस्था की जाएगी।
दूसरी तरह रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भी चौक चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।मालूम हो की शहर के रूईधासा मैदान से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो की पूरे शहर का भ्रमण करते हुए भूतनाथ गौशाला मंदिर में समाप्त होगा जहा भक्तो के लिए प्रसाद की व्यवस्था रहेगी
शोभा यात्रा को सफल बनाने हेतु बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता जुटे हुए है ।




