किशनगंज /राजेश दुबे
रमजान का महीना अपने अंतिम चरण में है ऐसे में दावते इफ्तार का दौर हर तरफ चल रहा है ।उसी क्रम में शहर के अंजुमन इस्लामिया प्रांगण में जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा एक शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जहा हजारों की संख्या में रोजेदारों के साथ साथ शहर के बुद्धिजीवी,सामाजिक कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि व अन्य लोग शामिल हुए ।आयोजित इफ्तार से पूर्व रोजेदारों द्वारा सामूहिक दुआ की गई एवं नेकी के मार्ग पर चले दुआ मांगी गई ।उसके बाद निर्धारित समय पर सभी रोजेदारों ने रोजा खोला ।

इफ्तार पार्टी में लजीज व्यंजनों के साथ साथ फल ,शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी ।रोजा खोलने के बाद सभी लोग आयोजक मुजाहिद आलम की सराहना करते देखे गए ।आयोजित इफ्तार पार्टी में क्या आम क्या खास सभी शामिल थे जहां ऐसा प्रतीत हो रहा था कि देश में जिस गंगा जमुनी तहजीब की बात होती है वो यदि है तो यही है ।गौरतलब हो कि कल यानी शुक्रवार को अलविदा जुम्मा का नमाज पढ़ा जाएगा उससे पहले इस इफ्तार पार्टी के आयोजन ने माहे रमजान में चार चांद लगाने का काम किया है ।मुजाहिद आलम ने कहा कि इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी सामंजस्य बढ़ता है साथ ही एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है।

इफ्तार में मौजूद रहे ..
इस मौके पर बुलंद अख्तर हाशमी,इंद्रदेव पासवान आमिर मिन्हाज,हरीराम अग्रवाल,मुसब्बिर आलम ,नौशाद आलम ,शिशिर कुमार दास कारोबारी जुगल किशोर तोशनीवाल, त्रिलोक चंद जैन,राजू दफ्तरी, ललित मित्तल, गोविंद बिहानी,बृजू दफ्तरी,कमल कोठारी,मनोज जैन,मनीष काशलीवाल, किशनगंज नगर परिषद चैयरमेन एडवोकेट इंद्रदेव पासवान,वाईस चैयरमेन प्रतिनिधि सह वरिषठ लोजपा नेता कलीमुद्दीन,सीएस डा मंजर आलम,डा मोहनलाल जैन,डा विजय रामदास,डा उर्मिला कुमारी,डा बदरूल आलम,डा सुरैया तरन्नुम,डा असगर आलम,डा मुनाज आलम,डा शारिक निजामी,डा एस रहमान,डा मिन्हाज आलम,डा अनुज, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल मेराज आलम,मारवाड़ी कालेज के प्रिंसिपल प्रो /डा संजीव कुमार, प्रिंसिपल गुलरेज रौशन रहमान, राष्ट्रपति पदक विजेता शिक्षक मास्टर श्यामानंद झा, किशनगंज जिला बार कौंसिल के अध्यक्ष शीशिर कुमार दास, किशनगंज जिला बार एसोसिएशन के सचिव मोजीबुर रहमान, एडवोकेट अजित कुमार दास, एडवोकेट जय किशन, एडवोकेट अमानुल्लाह,एडु वेल्ली स्कूल के डायरेक्टर मतीन एकबाल, दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आसिफ एकबाल,रेडियेंट के डायरेक्टर डा मिस्बाह बुखारी, वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता हरि अग्रवाल, वार्ड पार्षद मनीष जालान, वार्ड पार्षद अंजार आलम, वरिष्ठ समाजसेवी जाहिदुर रहमान,हाजी लड्डू, प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी, वरिष्ठ राजद नेता उस्मान गनी, पूर्व वार्ड पार्षद पप्पू, पूर्व वार्ड पार्षद सुचित सिंह, किशनगंज जिला मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अखलाकुर रहमान, बहादुरगंज मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रफीक आलम, दिघलबैंक मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष ज़ैद अजीज, कोचाधामन प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, पोठिया प्रमुख साद आलम, कोचाधामन मुखिया संघ अध्यक्ष तनवीर आलम,जनसुराज जिला अध्यक्ष प्रो मसव्वर आलम,जनसुराज प्रवक्ता निहाल अख्तर,एआईएमाईएम पूर्व जिला अध्यक्ष इसहाक खान,AIMIM नेता नसीम अहमद,आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष वसीम अकरम, कांग्रेस नेता तौसीफ अंजार, विक्की ठाकुर,रेड क्रास जिला सचिव मिक्की साह,भाजपा नेता सुभाष साह,संजय पासवान, गगनदीप सिंह,दीपम सरकार, किशनगंज जिला जदयू संगठन प्रभारी पवन मिश्रा, कोचाधामन विधानसभा प्रभारी नौशाद आलम, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी सुनील चंद्रवंशी, एहतेशाम अंजुम,फिरोज अंजुम,राजद नेता दानिश एकबाल,रेहान आलम, फरहान आलम, खुर्शीद आलम, जिला पार्षद नासिक नादिर,जिला पार्षद इमरान आलम, जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर राही,जिला पार्षद प्रतिनिधि तुफैल अहमद उर्फ डबलू,भीम आर्मी जिला अध्यक्ष मुनाजीर फानी,जन अधिकार पार्टी नेणा इम्तियाज नसर, साइंस जोन के डायरेक्टर नदीम उस्मानी,रिटायर्ड IRAS अबुल हयात, पूर्णियां जिला मुखिया संघ जिलाध्यक्ष हाजी शमशाद आलम, अंतरराष्ट्रीय पत्रकार शोयेब आलम, पश्चिम पाली स्टेट बैंक मैनेजर कौशल ठाकुर, वरिष्ठ जदयू नेता शाहिद रेजा, पूर्णियां जिला के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश मेहता भी उपस्थित रहे।