निशांत/बहादुरगंज /किशनगंज
बहादुरगंज थाना पुलिस ने न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर चार अलग – अलग कांडो मे संलिप्त चार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उन्हें न्यायालय मे उपस्थापन कराया है।
जहां गिरफ्तार आरोपियों कि पहचान पप्पू शर्मा पिता स्व राम विलास शर्मा हरीनगर बहादुरगंज निवासी,दिलराज अली पिता शकील अहमद सताल ईस्तमरार निवासी,दिलशाद पिता उस्मान बेतबारी निवासी एवं पंकज कुमार सिन्हा पिता समेन्द्र प्रसाद सिन्हा देवोत्तर बिरनिया निवासी के रुप मे हुई है।


Author: News Lemonchoose
Post Views: 158