होली पर्व को लेकर टेढागाछ थाने में शांति समिति की बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साह/किशनगंज/ टेढ़ागाछ

होली पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से टेढागाछ थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक थाना अध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अंचल अधिकारी शशि कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।बैठक का मुख्य उद्देश्य थाना क्षेत्र में होली पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था।

इस अवसर पर थाना अध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि होली के दौरान किसी भी प्रकार के हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि होली के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, ताकि किसी प्रकार की अशांति या विवाद न उत्पन्न हो।अंचल अधिकारी शशि कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति और सद्भावना बनाए रखें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे होली पर्व को शांति, भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाएंगे।इस बैठक के दौरान थाना प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे और पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटा जा सके। बैठक में मुख्य रूप से मुखिया अबूबकर, समाजसेवी मुस्ताक आलम,पूर्व जिला परिषद सदस्य सौकत अली,पूर्व मुखिया जगदीश प्रसाद साह, सरपंच मोहम्मद नौसाद आलम,समिति सदस्य मोहम्मद इस्माइल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद साहिद आलम,मुस्ताक समसी, भागवत प्रसाद सिंह,पूर्व पैक्स अध्यक्ष नूर आलम वार्ड सदस्य लक्ष्मी साह,बुनियाद अली सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a comment

होली पर्व को लेकर टेढागाछ थाने में शांति समिति की बैठक