हरिहरपुर भोरहा में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साह/किशनगंज/ टेढ़ागाछ

किशनगंज टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के भोरहा पंचायत अंतर्गत हरिहरपुर गांव में रविवार व सोमवार को दो दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग महाधिवेशन सह कबीर लीला का आयोजन किया गया। इस महाधिवेशन का आयोजन हरिहपुर गांव के लोगों के द्वारा किया गया।

सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करने वाले संत शिवमुनि शास्त्री कोल्हापुर महाराष्ट्र, संत विद्यानंद जी कुर्साकांटा, प्रोफेसर दुखी नेपाल, रामप्रसाद बाबा, धर्मदेव बाबा नेपाल, मिथिलेश बाबा पुर्णिया, भजन गायिका साध्वी उर्मिला बहन, सिलीगुड़ी से साध्वी रामरती बहन आदि शामिल थे। शिवमुनि ने कहा कि सामाजिक एकता व समरसता के लिए कबीर के बताये मार्ग पर चलना होगा। कबीर ने पाखंड व दिखावा पर चोट किया है। हमें प्रत्येक प्राणियों से प्रेम करना चाहिये।

सत्संग से मन के विचारों में उत्कृष्टता आती है। उच्च विचारों से समाज का विकास व मनुष्य को मोक्ष्य मिलता है। इस अवसर पर अन्य साधु संतों ने भी अपने अपने विचार रखें। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया था। दो दिवसीय सत्संग को लेकर हरिहपुर गांव में चहलपहल थी।

संत्सग समिति द्वारा भंडारा, पेयजल की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। मौके पर आयोजन कमेटी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि विजय कुमार साह, सरपंच नौसाद आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, समाजसेवी नफीस हैदर अध्यक्ष सह मुखिया भोरहा अबूबकर,अशोक प्रसाद सिंह,सतनारायण प्रसाद सिंह,शंकर प्रसाद सिंह,गणेश प्रसाद सिंह,बरहम प्रसाद सिंह,अनिल प्रसाद सिंह,उमेश प्रसाद मंडल,सोपित प्रसाद सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a comment

हरिहरपुर भोरहा में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़