किशनगंज :विधायक नौशाद आलम द्वारा किया गया सड़क का शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद

दिघलबैंक प्रखंड अंतगर्त विधायक नौशाद आलम ने दो सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास । जिसमे मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना अंतर्गत कण्ट्रक्सन ऑफ रोड फर्म L026 T04 से कच्चूनाला होते हुए तुलसिया पम्प से बासबाड़ी आदिवासी टोला तक पथ निर्माण कार्य का एवम मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत L04 तुलसिया हाट से मिरचानडांगी पथ का शिलान्यास विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल नौशाद आलम के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस मौके पर एमएलए श्री आलम ने कहां की इलाके का विकास उनकी प्राथिमिता है। हर गाँव को मुख्य जोड़ने का काम करना उनकी जबाबदेही है।दोनों सड़कों की मांग कुछ वर्ष पूर्व से हो रही थी। जिसे पूरा करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर तुलसिया ग्राम पंचायत के मुखिया रिजवान, मेराज, हाफिज अंसार के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

किशनगंज :विधायक नौशाद आलम द्वारा किया गया सड़क का शिलान्यास

error: Content is protected !!