अररिया /प्रतिनिधि
अररिया में विद्यालय में स्थित एक सूखे पेड़ से गिर कर कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई।
घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर के पास स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला की है। जहां सूखे पेड़ की टहनी गिर जाने से एक छात्र विद्या कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई . घटना के बाद शिक्षकों और स्थानीय लोगो द्वारा बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया.
जहां इलाज के दौरान छात्रा विद्या कुमारी की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और अररिया रानीगंज मुख्य मार्ग NH 327ई को करीब 40 मिनट तक जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क पर आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और विद्यालय के शिक्षकों पर कारवाई की मांग की गई. वहीं घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत करवाया ।विद्यालय की एक शिक्षिका ने बताया कि मध्याह्न भोजन के समय घटना घटित हुई ।उन्होंने कहा कि बच्ची पेड़ पर चढ़ गई थी उसी दौरान वो गिर गई ।शिक्षकों ने कहा कि पेड़ सुखा हुआ है और पेड़ कटवाने के लिए विभाग को भी पत्र लिखा गया है लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई ।