किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
जहाँ एक ओर जिला व प्रखण्ड प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।वहीं बहादुरगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327इ पर गूँजरमारी चौक के पास इन दिनों गन्दगी का अंबार लगा है।जो कि स्वछ भारत अभियान को मुंह चिढ़ा रही है।बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर गूँजरमारी चौक के समीप पूरे नगर के कुरे-कचड़े को डंप किया जा रहा है।
जिसकी दूरगन्ध से सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है।लोगों को इस सड़क पर आवागमन करने पर नाक में रुमाल ढंक कर आना-जाना करना पड़ता है।स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहाँ हर आम से लेकर खास एवम सरकारी संस्था के कर्मियों के माध्यम से हाथ में झाड़ू लेकर आएदिन साफ-सफाई करते देखा जाता है वहीं बहादुरगंज नगर के बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग गूँजरमारी चौक एवम पुराना ब्लॉक कैम्प्स के पास कचरों का अंबार लगा है।
जो कि इस बात को साबित करती है कि सरकार की स्वच्छ भारत अभियान का सपना फिस्सडी हो रही है।
वहीं क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोगों की माने तो उन्होंने बताया कि नगर प्रशासन द्वारा प्रत्येक माह नप के वार्डों की सफाई का जिम्मा एनजीओ को सौंपा गया है जिसके एवज में नगर प्रशासन के माध्य्म से एनजीओ को प्रत्येक माह लगभग 9लाख रुपए दिया जाता है इसके बावजूद भी नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में पूर्ण सफाई नही हो पाती है।सिर्फ अधिकारियों को खुश करने के लिए नगर के मुख्य मार्गों पर एनजीओ के कर्मियों के माध्यम से साफ सफाई करवाई जाती है एवम उन्ही मुख्य सड़कों के वार्डों में अगर जाकर देखा जाए तो वो स्वछता की एक अलग ही कहानी बयां करती नजर आ जायेगी।
वही इस सम्बंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने कहा कि नगर के कचरों को डंप करने के लिए नगर पंचायत की ओर से डम्पिंग यार्ड निर्माण हेतु जमीन अकुऐर कर लिया गया है एवम डंपिंग यार्ड निर्माण कार्य भी प्रारंभ करने के लिए कार्य प्रगति पर प्रारंभ कर दिया गया है।जल्द ही नगर क्षेत्र के सभी कचरों को डंपिंग यार्ड में ही डंप किया जायेगा ताकि आमजनो को परेशानी न हो।






























