किशनगंज खेल भवन सह व्यायाम शाला में जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा आयोजित की जा रही अपनी 24वीं जिला स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के ओपन विभाग का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया । इसमें 9 में से प्राप्त अंक के आधार पर मुकेश कुमार सर्वाधिक 8 अंक अर्जित कर इस वर्ष के जिला शतरंज चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी।
उन्होंने आगे बताया कि रोहन कुमार, अमन कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार, मोहम्मद अमानुल्लाह, निरोज खान, आयुष कुमार, धान्वी कर्मकार, अमीरुद्दीन, अंशुमान राज, सुरोनोय दास, दीप शंकर सिंह, शौर्य आनंद, कार्तिक सेठिया ,रौनक साह, निर्भय कुमार सिंह, दर्श चितलांगिया, अनोखी सिंह, आरब अग्रवाल, सार्थक आनंद, अंश साहा, राजवी गुप्ता, रौनक कुमार, सानिया परवीन, श्रेयांश दीप, वैष्णवी कर्ण,आदर्श भास्कर एवं अन्य इन खिलाड़ियों के पीछे-पीछे रहे।
आयोजकों ने इस भव्य प्रतियोगिता को सुसंपन्न करने में वांछित सहयोग प्रदान करने हेतु मोहम्मद कलीमुद्दीन, मोहम्मद तारिक अनवर ,पदम जैन, श्रीमती रिंकी झा, सुनील कुमार जैन, पदम जैन,स्पीड किड्स एवं माउंट लिटरा ज़ी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, विजय मार्बल्स, बोर्जेस डायग्नोस्टिक सेंटर एवं हसन ब्रदर्स का आभार प्रकट किया।