दिघलबैंक के धनतोला में एसएसबी ने तस्करी का मवेशी किया जब्त,तस्कर हुए फरार

SHARE:

दिघलबैंक/किशनगंज /मुरलीधर झा

शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सहा.उप. नि. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में भारत नेपाल सीमा से तस्करी की जा रही 7 पशुओं को जब्त करने में सफलता हासिल किया गया।


जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे कुछ व्यक्ति गाय व बल लेकर नेपाल की ओर से डोरिया(भारत) की ओर आ रहे थे।


गुप्त सूचना के आधार पर समवाय प्रभारी के आदेश पर आठ अन्य एसएसबी के जवानों द्वारा डोरिया गांव की ओर प्रस्थान किया और उक्त स्थान पर जाकर झाड़ी में छुप कर बैठ गए।
जब तस्कर करीब में आए तो जवानों को देख कर तस्कर पशुओं को छोड़कर मौके से भाग निकले।जब्त पशुओं में 4 गाय और 3 बैल था।इस घटना के उपरांत इसकी लिखित जानकारी एसएसबी के द्वारा दिघलबैंक थाने को दी गई तथा थाने द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई