बैंक का ऋण नहीं चुकाने पर कर्जदार को किया गया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

किशनगंज जिला अन्तर्गत सभी तरह के सरकारी बकाया राशि/सभी बैंकों से ली गई ऋण की राशि की वसूली की कारवाई तेज हो चुकी है । जिलाधिकारी विशाल राज ने जिले के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को सरकारी बकाया राशि एवं बैंकों से ली गई ऋण की राशि से संबंधित देनदारों की समीक्षा करते हुए वारंट जारी करने का निर्देश सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को दिया गया है। इसी क्रम में दिघलबैंक थाना अन्तर्गत एक ऋण बकायेदार की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तुलसिया बनाम- श्याम नारायण सिंह, पिता – स्व॰ राम प्रसाद सिंह, ग्राम- दिघलबैंक वार्ड संख्या-01 पोस्ट+थाना- दिघलबैंक के निलाम पत्र वाद संख्या- 01/2016-17 अन्तर्गत गिरफ्तारी की गई। देनदार पर लगभग 6,25,498.00 (छ: लाख पच्चीस हजार चार सौ अंठानबे) रुपये बकाये ऋण के राशि के संबंध में वाद दायर है। दिघलबैंक थाना द्वारा ऋण देनदार को गिरफ्तार कर सहायक निदेशक -सह- नीलाम पत्र पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी के समक्ष उपस्थापित किया गया। जिस पर विधि सम्वत कारवाई करते हुए जेल भेजा गया।

बैंक का ऋण नहीं चुकाने पर कर्जदार को किया गया गिरफ्तार,भेजा गया जेल