संवाददाता/किशनगंज
पारिवारिक विवाद से नाराज महिला ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। पोठिया थाना क्षेत्र के धुमनिया गांव में घटित घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य मजदूरी करने गये थे।
कुछ देर बाद जब ससुर निजी कार्य से घर वापस लौटे तो उन्हें सुमिता बास्की बेसुध मिली। ससुर के द्वारा शोर मचाने पर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। परिजनों ने सुमिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक के द्वारा जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Post Views: 77