Search
Close this search box.

अपराधियों की गोली से बंगाल पुलिस के दो कर्मी घायल,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से हुआ फरार

संवाददाता/किशनगंज

बंगाल में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके है ।ताजा मामला उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत पांजी पाड़ा का है । जहां अपराधियों की गोली से बंगाल पुलिस के दो कर्मी घायल हो गए हैं। बुधवार शाम बंगाल के पांजीपाड़ा इकरचला मंदिर के पास घटित गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया। जिसका फायदा उठाकर एक अपराधी पुलिस की चंगुल से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जुट गई ।वही स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने घायल नीलकांत सरकार और देवेन वैश्य को इलाज के लिए इस्लामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिलीगुड़ी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां दोनों पुलिस कर्मियों स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार रायगंज पुलिस ने बुधवार को एक अपराधी को इस्लामपुर अदालत में पेश किया था। पेशी के बाद वापस रायगंज लौटने के दौरान पांजीपाड़ा इकरचला के समीप पुलिस वाहन पर अचानक फायरिंग कर दी गई। घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए।

जबकि पेशी के लिए लाया गये अपराधी सज्जाद आलम भी गोली लगने से घायल हो गया। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया,हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस पर गोली किसने और क्यों चलाई इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। जबकि मामले की जांच की जा रही है।पुलिस अधीक्षक जे बी थॉमस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फिलहाल घटना की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा

Leave a comment

अपराधियों की गोली से बंगाल पुलिस के दो कर्मी घायल,अस्पताल में करवाया गया भर्ती

× How can I help you?