ईंट भट्टा मे कार्यरत महिला आग सेंकने के दौरान झूलसी, गंभीर अवस्था मे हायर सेंटर किया गया रेफर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रगावं स्थित स्टील ईंट भट्टा मे कार्यरत महिला आग सेंकने के दौरान झूलस जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जहाँ घटना घटित होते ही स्थानीय मजदूरों के द्वारा तुरंत घायल महिला को इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज मे भर्ती कराया गया।

चिकित्सको की टीम द्वारा घायल महिला की गंभीर अवस्था को देख उसे इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीँ घायल महिला की पहचान 35 वर्षीय पिंकी देवी पति दीपक कुमार काजलकुरी कूचबिहार निवासी के रुप मे हुई है।


घटना के संदर्भ मे स्थानीय मजदूरों नें बताया की बीते कई वर्षो से घायल महिला अपने पुरे परिवार के साथ विभिन्न ईंट भट्टो पर मजदूरी का कार्य किया करती थी।इसी क्रम मे इस वर्ष भी वह अपने पुरे परिवार के साथ कूच बिहार पश्चिम बंगाल से आकर चंद्रगावं स्थित स्टील ईंट भट्टा मे रहकर मजदूरी का कार्य किया करती थी।

रविवार के दिन पिंकी देवी ईंट भट्टा परिसर मे ही बने अपने कमरे के समीप ठंड से बचाव हेतु आग सेंक रही थी तभी अचानक आँख लग जाने से पिंकी देवी जलती आग की लपटों पर गिरकर गंभीर रुप से झुलस गयी।

ईंट भट्टा मे कार्यरत महिला आग सेंकने के दौरान झूलसी, गंभीर अवस्था मे हायर सेंटर किया गया रेफर

error: Content is protected !!