बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
घने कोहरे एवं धुंध के कारण बहादुरगंज गलगलिया मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर रविवार की सुबह एलआरपी चौक के समीप तेज रफ्तार एक डंपर एवं एक कंटेनर मे टक्कर हो गयी। जहाँ इस घटना मे डंपर चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। वहीँ घटना घटित होते ही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायल डंपर चालक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजवाकर घटना कि सुचना बहादुरगंज पुलिस को दी गयी।
सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे मे लेकर अग्रतर कानूनी कार्यवाही मे जहाँ जुट गए है। घायल डंपर चालक कि पहचान शेर मोहम्मद ताराबारी दिघलबैंक निवासी के रुप मे हुई है जिसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार नें बताया की घटना घने कोहरे एवं धुंध के कारण एलआरपी चौक के समीप रविवार की सुबह घटित हुई और जरूरी कानूनी कारवाई की जा रही है