Search
Close this search box.

सुपौल:बलुआ के दो गोदामों में भीषण चोरी,लगभग 25 लाख की हुई चोरी,विरोध में बाजार बंद,दुकानदारों ने किया धरना प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट–राजीव कुमार

बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ विसनपुर बाजार में देर रात दो दुकान के गोदामो में भीषण चोरी की घटना घटी है। जिसमे चोरों ने एक किराना के गोदाम और एक कपड़ा के गोदाम का शटर काटकर गोदाम में रखे करीब 25 लाख के सामान की चोरी कर ली गई है। बताया गया कि बलुआ विसनपुर चौक पर अवस्थित राहुल गुप्ता के कपड़ा गोदाम और रोहित गुप्ता के किराना गोदाम में शटर का ताला काटकर गोदाम में रखा कीमती कपड़ा और किराना का सामान करीब 25 लाख के सामानों की चोरी कर ली गई ।


चोरी की इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने विसनपुर चौक और बलुआ बाजार चौक को बंद कर दिया है। स्थानीय लोगों ने रात्रि में पुलिस की तैनाती सहित चोरी की घटना के उद्वेदन की मांग कर रहे हैं। बताया गया कि चोरी की इस घटना की तश्वीर सीसीटीवी में भी कैद हो गयी है। पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
इस बाबत बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि डॉग स्क्वायड और FSL की टीम को बुलाया जा रहा है। जल्द ही घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा।


वही इस मौके पर वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से मुलाकात की और सुपौल एसपी से बात कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी का मांग उनके द्वारा की गई ।

Leave a comment

सुपौल:बलुआ के दो गोदामों में भीषण चोरी,लगभग 25 लाख की हुई चोरी,विरोध में बाजार बंद,दुकानदारों ने किया धरना प्रदर्शन

× How can I help you?