किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद ने मांगा गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा,कहा घूम घूम कर मांगे माफी,नीतिश कुमार से गठबंधन तोड़ने की अपील

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद देश की राजनीति गर्म है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा उनके बयान की तीखी आलोचना जारी है ।उसी क्रम में किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने रविवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर अमित शाह के ऊपर तीखा हमला किया है। डॉ जावेद आजाद ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश भर में घूम घूम कर उन्हें माफी मांगना चाहिए।

डॉ जावेद ने कहा कि जिन्होंने हमारे लिए संविधान बनाया उनके प्रति अमित शाह का जो रवैया था उससे पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है ।उन्होंने आगे कहा कि संविधान हमे बराबरी का अधिकार देता है लेकिन संविधान निर्माता के प्रति ऐसा रवैया हो यह किसी को भी बर्दास्त के काबिल नहीं है ।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को बाबा साहब के प्रति कितनी नफरत थी आखिर वो भी जुबान पर आ ही गई।वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को गर्त में पहुंचा दिया गया है और बिहार सबसे पिछड़े राज्यों की श्रेणी में है।

उन्होंने कहा कि मै पूछना चाहता हूं कि ऐसे लोगो के साथ कब तक रहेंगे ।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विकास की बात करते है लेकिन विकास है कहा राज्य के 30% लोग बाहर रह रहे है ।वही उन्होंने कहा कि सीमांचल आज विकास की रौशनी से दूर है।