अपराधियों के पास से 1 लाख 11हजार 900 रुपए एवं बाइक बरामद
संवाददाता/किशनगंज
जिले के पोठिया थाना क्षेत्र में घटित लूट की घटना का
पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर सफलता पूर्वक उद्बेधन करते हुए लुट में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो कि बीते मंगलवार को मवेशी कारोबारी मो फैजान आलम के साथ बाइक सवार चार अपराधियों ने पानबाड़ा डॉगी बस्ती बाँस झाँड के निकट हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था ।अपराधी मवेशी व्यवसाई से हथियार के बल पर 5 लाख 95हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे ।
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 ठाकुरगंज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था ।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि गठित टीम द्वारा लगातार भौतिक साक्ष्य संकलन/ तकनीकी साक्ष्य संकलन करते हुए अप्राथमिक अभियुक्तों के विरूद्ध त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी की गई और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान युनुस उर्फ युसुफ, पे०-ईजाबुल हक, सा०-फुलहरा, थाना-पोठिया, जिला-किशनगंज, जेबला उर्फ जियाबुल, पे०-मो. जलाल, सा० भटिया बस्ती, थाना-पोठिया, हसिबुल हक, पे०-हनीफद्दीन, सा०-मिलिक बस्ती, थाना-पोठिया के रूप में हुई है। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 1,11,900 रुपए और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूटी गई शेष राशि एवं घटना में प्रयुक्त अन्य मोटरसाईकिल की बरामदगी एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है ।
इस कांड के उद्भेदन में एसडीपीओ मंगलेश कु० सिंह, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अभिनव परासर, अरूण कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष अजय अमन,निशाकांत कुमार, थानाध्यक्ष, बहादुरगंज थाना, चंदन कुमार, थानाध्यक्ष, पहाड़कट्टा थाना, राजू कुमार, प्रभारी छत्तरगाछ कैंप, कुणाल कुमार, थानाध्यक्ष, अर्राबाड़ी थाना, विपिन कु० सिंह, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार, मनीष कुमार इरफान हुसैन की सराहनीय भूमिका रही है।