संवाददाता/किशनगंज
भारतीय जनता पार्टी संगठन चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है ।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के 17 मंडलों में से 15 मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।उसी क्रम में प्रदेश के द्वारा अनुमति प्राप्त होने के बाद शुक्रवार को मंडल अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया गया है।
जिसमें किशनगंज नगर से अरविंद मंडल को दुबारा नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।जिला अध्यक्ष ने कहा कि 15 मंडलों में 12 जातियों का समावेश कर सबका साथ सबका विश्वास और सबके प्रयास से संगठन को मजबूती प्रदान किया जाएगा । जिले में पहली बार कोचाधामन पूर्वी भाग में महिला मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
वही मंडल अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नव मनोनीत पार्टी अधिकारियों ने जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी । इस मौके पर मनीष सिन्हा, जय किशन प्रसाद,कौशल आनंद, साहिल,संजय पासवान,सुभम ,सुबोध महेश्वरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।