किशनगंज/प्रतिनिधि
बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा कलियागंज उत्क्रमित मध्यविद्यालय के प्रांगण में 6 से 18 वर्षों के पोठिया तथा ठाकुरगंज के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु एक जांच शिविर का आयोजन किया गया। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, समावेसी शिक्षा,बिहार शिक्षा परिषद बिहार पटना के पत्र संख्या 3398 के आलोक में किशनगंज जिला के तहत वित्त वर्ष 2024/25 में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु जांच सह मूल्यांकन शिविर का अयोजन एडीपी योजना के अंतर्गत निर्धारित समय के तहत जांच शिविर का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों का जांच कर वैसे बच्चो का नाम सूची में दर्ज किया जाना है ।
जिन बच्चों का विकलांग प्रमाण पत्र/ यूडीएईडी कार्ड निर्गत किया गया है।इसी कड़ी के तहत कलियागंज उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को जांच शिविर का आयोजन कर पोठिया तथा ठाकुरगंज प्रखंड के बच्चों का जांच कर सूची में नाम दर्ज की गई। आलोक कुमार वर्मा,आसिम कमर,अरशद नूर,प्रशांत कुमार,संदीप कुमार,राम प्रभाव,गजेंद्र कुमार,संत प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से बताया की दोनों ही प्रखंड के लिए अलग दो काउंटर लगाए गए थे।