किशनगंज/प्रतिनिधि
पूर्णिया प्रमंडल में महिला राजद की संगठनात्मक बैठक के क्रम में शुक्रवार को जिला अतिथि गृह, किशनगंज में महिला राजद जिलाध्यक्ष शगुफ्ता परवीन और किशनगंज जिला के विभिन्न प्रखंडों की महिला अध्यक्षों से राजद प्रदेश महिला अध्यक्ष रितु जायसवाल ने मुलाकात की ।इस दौरान उन्होंने संगठन की मजबूती को लेकर कई निर्देश नेताओ को दिया ।इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल सहित अन्य नेताओं ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश ईकबाल ने सोनभद्र एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि राजद समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाला दल है।जिसकी जमीनी पकड़ है। ज्ञात हो कि किशनगंज के राजद युवा नेता दानिश इकबाल को पिछले दिनों राजद के शीर्ष नेतृत्व द्वारा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। दानिश इकबाल अपनी इस नई जिम्मेदारी के मिलने के बाद लगातार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कर रहे हैं।
इस अवसर पर दानिश इकबाल ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में किशनगंज की चारों सीटें राजद के खाते में आये। उन्होंने कहा कि 2025 विधान सभा चुनाव में राजद की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभा रहा हूं और संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहा हूँ।
उन्होंने वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का विरोध करते हुए कहा कि यह हमारे पूर्वजों द्वारा दान में दी गई जमीन है और केंद्र सरकार द्वारा इसमें हस्तक्षेप करना गलत है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में हिन्दु मुस्लिम करके देश को नफरत की आग में झोंक रही है। जिसे देश की जनता समझ रही है और आने वाले दिनों में जनता भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मुंह तोड़ जवाब देगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमरुल हुदा, शाहिद रब्बानी सहित अन्य लोग मौजूद थे।