Search
Close this search box.

किशनगंज:जिला पदाधिकारी ने आमजनों की समस्याओं को सुनकर निदान का दिया भरोसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में आमजनों की सभी समस्याओं/ शिकायतों की सुनवाई की जाती है। इसी क्रम में आज 12 लोगों ने जिला पदाधिकारी महोदय से मिलकर अपनी समस्याओं/ शिकायतों से उन्हें अवगत कराया। प्राप्त समस्याओं/ शिकायतों पर यथाशीघ्र नियमानुसार अग्रेतर कारवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि आमजनों से जुड़ी हुई सभी समस्याओं/ शिकायतों पर तुरंत कारवाई को जायेगी। आमजन प्रत्येक शुक्रवार को 10:00 से अपनी समस्याओं/ शिकायतों से संबंधित आवेदन के साथ मिलकर अपनी बात रख सकते है। उनकी बातों पर नियमानु‌सार यथाशीघ्र कारवाई की जायेगी। इस क्रम में श्रीमती सुनीता कुमारी वरीय उप समाहर्ता एवं कार्यालय सहायक उपस्थित थे।

किशनगंज:जिला पदाधिकारी ने आमजनों की समस्याओं को सुनकर निदान का दिया भरोसा

× How can I help you?