- देश ही नहीं विदेश में भी मजबूत होगा क्लब : प्रवीण गोविन्द
पटना : पत्रकारिता की दुनिया में वन मैन आर्मी माने जाने वाले बिहार के चर्चित और वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुमार झा (चर्चित नाम प्रवीण गोविन्द) ने तत्काल प्रभाव से सुपौल जिले के हॉस्पिटल रोड, वीरपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार आशनारायण मिश्रा को प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष (भारत) की कमान सौंपी है। यहां बता दें कि श्री गोविन्द क्लब के संस्थापक अध्यक्ष हैं। श्री मिश्रा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बड़ी संख्या में पत्रकारों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
जमीन से जुड़े हुए पत्रकार हैं श्री मिश्रा
कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री मिश्रा ने संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण गोविन्द, अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बबली झा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश दुबे के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि जल्द ही पत्रकारों की एक बैठक वीरपुर में होगी। उन्होंने बताया कि सिर्फ नए ही नहीं पुराने साथियों को भी क्लब में लाना है। इधर श्री गोविन्द और श्री दुबे ने कहा है कि श्री मिश्रा जमीन से जुड़े हुए पत्रकार हैं, इनके अध्यक्ष बनने से देश ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी क्लब और मजबूत होगा। बता दें कि नेपाल में प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल से बड़ी संख्या में नेपाली पत्रकार जुड़े हुए हैं।
इनलोगों ने दी बधाई
प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण गोविन्द, अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बबली झा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश दुबे, अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता सह हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष दिव्या झा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रुदरकिंकर वर्मा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह, बिहार के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार, बिहार के प्रदेश महासचिव इत्यान्द कौशल, युवा पत्रकार अमलेश झा, क्लब के सुपौल जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण आदि ने श्री मिश्रा को बधाई दी है।
1 thought on “प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार आशनारायण मिश्रा”
Aap to bharman ke bare me kisi group me bahut likhti hai par Mai bhi to ek bharman hi hoo mera nam Naman Kumar Gautam father Kamal Kishor jha chedi jha mere sath kaya huaa bihar me aur kaya ho raha hai abhi tak mere sath head me lagakar aur brain me bachpan se lekar aaj mujhe 30 Sal ho raha hai pata nahi kab lagaya ho patna relative lekar gaya aur wahan mere sath kaya kaya huaa dalit lady se joda aur padhai karne ke nam par gari wash karwaya .abhi mentally torture kar raha suicide karwana chata hai mujhe.
Comments are closed.