Search
Close this search box.

सड़क निर्माण में हो रही लुट को नहीं किया जाएगा बर्दास्त :आयुष अग्रवाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अम्हारा खवासपुर मुरबल्ला सड़क मार्ग के जल्द निर्माण को लेकर राजद व्यवसाई प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने कहा होगा आन्दोलन.

अररिया/बिपुल विश्वास


फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे सड़क है जो विभागीय उदासीनता के कारण बद से बद्तर स्थिति में पहुंच गई है. राजद व्यवसाई प्रकोष्ठ प्रदेश प्रधान महासचिव ई आयुष अग्रवाल ने कहा फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में कई सड़के है जिसे संवेदक निर्माण कार्य के नाम पर उखाड़ दिया है और बनाने के नाम पर सालों लगा रही है.

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के नाम पर जो लूट हो रही है इस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फारबिसगंज का पूर्वी इलाके का लाइफलाइन सड़क फारबिसगंज अम्हारा खवासपुर मुरबल्ला सड़क मार्ग लगभग एक साल से बन रहा है. इसी प्रकार मटियारी पंचायत में भी पिछले एक साल से सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है जिसे संवेदकों द्वारा निर्माण कार्य को पूरा नही किया जा रहा है.

उन्होंने कहा फारबिसगंज सुभाष चौक से अम्हारा खवासपुर मुरबल्ला सड़क मार्ग को स्टेट हाइवे का दर्जा मिलना चाहिए.इस सड़क को स्टेट हाइवे का दर्जा देने की मांग वर्षों से हो रही हैं. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण को लेकर ताम-झाम के साथ शिलान्यास किया गया लेकिन इस सड़क के निर्माण नहीं होने से लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.

सड़क निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. पिछले दिनों बाढ़ आने के कारण सड़कों की स्थिति बद से बद्तर हो गई है. सड़क पर बड़े-बड़े गिट्टी में लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. श्री अग्रवाल ने कहा विभागीय उदासीनता के कारण इस सड़क को कोई देखने वाला नही है. फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश सड़कों की स्थिति खराब हो गई है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण लोगों को इस सड़कों पर आवागमन करना पड़ता है. इस सड़कों की स्थिति पर जिला व अनुमंडल प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.

Leave a comment

सड़क निर्माण में हो रही लुट को नहीं किया जाएगा बर्दास्त :आयुष अग्रवाल

× How can I help you?