Search
Close this search box.

पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने नाला निर्माण कार्य पर जताई नाराजगी, कहा जनहित का ध्यान रखकर होना चाहिए निर्माण कार्य

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत

बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से बाजार की तरफ SH-99 सड़क के दोनों छोर पर नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया है।सड़क के पूर्वी छोर पर बन रहे नाला की ऊंचाई बढ़ने से स्थानीय दुकानदारों व लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर बुधवार शाम को पूर्व विधायक मो तौसीफ आलम निर्माण स्थल पहुंचे और मौके से ही अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जनहित के सुविधा के लिए निर्माण कार्य किया जाता है ना कि आमलोगों को परेशानी में डालकर निर्माण कार्य किया जाता है। बताते चलें कि पिछले कई महीनों से बायसी बहादुरगंज दिघलबैंक सड़क निर्माण सह नाला निर्माण का कार्य चल रहा है।


वहीं इस समस्या के समाधान के लिए बीएसआरडीसी के डीजीएम मुकेश कुमार गुरुवार की सुबह मौक़े पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं को समझते हुए कहा कि नाला की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण यहां के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है.

मालूम हो कि
स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतिऊर रहमान के मौजूदगी में एक बैठक की गई। जिसमें नाले की ऊँचाई को कम करने पर विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सहमति दे दी गई। साथ ही पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों को ये भी आश्वासन दिया गया कि पहले सड़क निर्माण किया जाएगा तत्पश्चात नाला का वर्तमान ऊँचाई से लगभग डेढ़ फ़ीट नाला का निर्माण नीचे किया जाएगा।फिलहाल नाला का निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा ।


इस मौक़े पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अतिऊर रहमान, नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मुस्तफ़ा अनवर राही ,AIMIM मासूम रज़ा,स्थानीय नेता हरिमोहन सिंह, वार्ड पार्षद बन्टी सिन्हा , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आज़म बहादुरगंज भाजपा प्रखंड अध्यक्ष किसलय सिन्हा,पूर्व पार्षद मो नईमउद्दीन ,स्थानीय निवासी अरुण शर्मा ,बिजय सिन्हा , तौकीर आलम ,रिंटू सिन्हा,अनवर आलम,आलोक सिन्हा सहित दर्जनों लोग मौक़े पर मौजूद थे।

Leave a comment

पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने नाला निर्माण कार्य पर जताई नाराजगी, कहा जनहित का ध्यान रखकर होना चाहिए निर्माण कार्य

× How can I help you?