टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ थाना पुलिस ने रविवार को ग़श्ती के दौरान एक युवक को नेपाली शराब के साथ धर दबोचा।टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी,कि नेपाल से रामपुर की तरफ एक व्यक्ति काले रंग की बाइक पर शराब लेकर आ रहा है।
जिसके बाद गश्ती कर रहे पीटीसी दिलीप कुमार एवं अन्य पुलिस बल ने निर्देश पाकर भोरहा पंचायत स्थित मुन्शी टोला के निकट आ रही बाइक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन आरोपी भागने का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।उसकी बाइक की तलाशी ली गई। जिसमें 28 बोतल नेपाली शराब फाइटर ब्रांड पकड़ा बरामद किया गया। उन्होंने बताया आरोपी का नाम कृतानंद मंडल ग्राम गंगझाली थाना पलासी जिला अररिया का निवासी है।आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।
Post Views: 78