फारबिसगंज में अग्रवाल समाज के द्वारा छठ व्रतियों के बीच साड़ी, फल पूजा सामग्री का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

450 महिलाओं के बीच सामग्री का किया गया वितरण

रिपोर्ट :बिपुल विश्वास

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर अग्रवाल समाज के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठव्रतियों के बीच साड़ी, नारियल, सिंदूर एवं अगरबत्ती सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया ।स्थानीय शिशु भारती स्कूल परिसर में अग्रवाल समाज के द्वारा लगभग 450 महिलाओं के के बीच सामग्री वितरण कर छठ मैया से सभी के जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि होने की कामना की गई।

मौके पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अरविंद गोयल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष सुमन जिंदल, पूर्व अध्यक्ष उर्मिला जैन, अग्रवाल युवती मंच की अध्यक्ष स्वाति गोयल, संरक्षक निर्मल भोपाल, रामगोपाल गोयल, सचिव पवन अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताते हुए कहा कि छठ मैया की कृपा से अग्रवाल समाज छठव्रतियों के बीच इस तरीके का कार्यक्रम हर वर्ष करते रहता है और दिन-ब-दिन कार्यक्रम को भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कामना करते हुए कहा कि भगवान भास्कर एवं छठी मैया अपने तेज से संपूर्ण फारबिसगंजवासी एवं अररिया जिला वासियों के जीवन में रोशनी भरते रहे। मौके पर अग्रवाल युवा मंच के इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने कहा कि फारबिसगंज वासियों ने ऐसा सौभाग्य अग्रवाल समाज को प्रदान किया कि छतव्रतियों के बीच सामग्री वितरण करते हुए पुण्य का भागी बनने का अवसर मिला।

श्री अग्रवाल ने कहा कि छठ ही एक ऐसा पर्व है जिसमें डूबते हुए सूर्य को भी प्रणाम किया जाता है और उन्हें अहले सुबह जल्दी आने के लिए आमंत्रित किया जाता है। छठ मैया अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और सभी छठव्रतियों व उनके परिवार एवं समाज का कल्याण करते रहे।

मौके पर अध्यक्ष अरविंद गोयल ने अग्रवाल समाज का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरीके का कार्यक्रम समाज के सहयोग से होता है और समाज इस तरीके के कार्यक्रम के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका में रहेगा।


इस मौके पर अग्रवाल महिला मंच की सचिव सुनीता गोयल, ललिता बांयवाला, कोषाध्यक्ष सुनीता राजगड़िया, चित्रा मित्तल, संगीता कंदोई, देवकी गोयल, संगीता अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, कोमल गोयल, अंकिता गोयल, संगीता गोयल, एकता गोयल, पायल अग्रवाल, शैली अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आदर्श गोयल, कुणाल केडिया, अमन अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, रितिक फोगला, शुभम अग्रवाल, शुभम फिटकिरीवाला, रितेश चौधरी, प्रथम अग्रवाल व अन्य लोग मौजूद थे।

फारबिसगंज में अग्रवाल समाज के द्वारा छठ व्रतियों के बीच साड़ी, फल पूजा सामग्री का किया गया वितरण

error: Content is protected !!