किशनगंज/संवाददाता
शहर के मिलनपल्ली में किराए के मकान में रह रही बीकॉम पार्ट 2 की 19 वर्षीय छात्रा का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में लटका मिला।शव की पहचान बहादुरगंज लोहगारा निवासी निकिता के रूप में की गई।घटना की सूचना किशनगंज सदर थाना की पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाए जाने की प्रक्रिया जारी थी।
सूचना पर एसडीपीओ गौतम कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे।पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है।मृतका मारवाड़ी कॉलेज में बीकॉम पार्ट टू की छात्रा थी।बताया जाता है की युवती कुछ दिनों से मिलनपल्ली शिव मंदिर के पास किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी।यहां रहकर वह कॉलेज व कोचिंग जाती थी।वह पढ़ाई में भी बेहतर करनी की कोशिश करती थी।रोज सुबह कोचिंग के लिए जाती थी।
सोमवार को युवती के कमरे का दरवाजा नहीं खुला।तब जाकर मकान मालिक व पास में रह रहे छात्र – छात्राओं को कुछ अंदेशा हुआ।युवती के कमरे के पास अन्य छात्रा भी रहती है।इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष जब कमरे का दरवाजा खोला गया।तब कमरे में युवती का शव फंदे से लटका मिला।शव को नीचे उतरवा कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।घटना की सूचना युवती के परिजनों को पुलिस के द्वारा दी गई है।एसपी सागर कुमार ने कहा कि प्रथमद्रष्टया मृत्यु संदेहास्पद है।फोरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है।जांच के बाद ही आगे कुछ भी कहा जा सकता है।