Search
Close this search box.

किशनगंज:एम्बुलेंस चालकों ने किया अनिश्चित कालीन हड़ताल।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

वेतन में बढ़ोतरी और बकाया वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर किया अनिश्चित कालीन हड़ताल

रिपोर्ट : अब्दुल करीम

किशनगंज में एंबुलेंस चालक आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है जिसकी वजह से अत्याधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।मालूम हो कि वेतन में बढ़ोतरी ,बकाया सभी वेतन के भुगतान की मांग को लेकर बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के बैनर तले 102 एम्बुलेंस के चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल किया है ।

हड़ताली एंबुलेंस के चालकों ने बताया कि पिछले चार महीने से हम लोगो को वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से हमारे बच्चे स्कूल से निकाले जा रहे हैं और हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके है ।लोगो ने कहा कि चार महीने का वेतन कंपनी के पास है और उसका कार्यकाल समाप्त हो रहा है और वो जा रही है ।चालकों ने कहा कि नई जो कंपनी आ रही है ।

उसमें सभी चालकों का समायोजन किया जाना चाहिए ।वही सिविल सर्जन राजेश कुमार से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि एजेंसी के द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया गया है इसी लिए सभी हड़ताल पर गए है ।उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है और जैसा निर्देश मिलेगा उसी अनुरूप कार्य किया जाएगा ।

Leave a comment

किशनगंज:एम्बुलेंस चालकों ने किया अनिश्चित कालीन हड़ताल।

× How can I help you?