सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग किशनगंज की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त कर लहराया परचम
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वधान में हरियाणा प्रांत के गोहाना में आयोजित 35 वां अखिल भारतीय राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में लोक शिक्षा समिति,बिहार एवं उत्तर पूर्व क्षेत्र (बिहार क्षेत्र ) का प्रतिनिधित्व करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर,मोतीबाग,किशनगंज की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

संरक्षक आचार्य श्री सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि किशनगंज के बाल वर्ग भैया की टीम ने खो खो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं बिहार क्षेत्र एवं लोक शिक्षा समिति, बिहार का मान बढ़ाया है।
शानदार प्रदर्शन कि सराहना करते हुए लोक से शिक्षा समिति,बिहार के प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह , विद्यालय प्रबंधन समिति के मा अध्यक्ष डॉ . दिलीप कुमार जायसवाल भूमि सुधार व राजस्व मंत्री बिहार सरकार, प्राचार्य नागेन्द्र कुमार तिवारी,खेलकूद के प्रांत के मार्गदर्शक श्री कृष्ण कुमार प्रसाद ने विजेता भैया की टीम एवं उनके मार्गदर्शक आचार्य जी को बधाई दी एवं आगे भी अपना परचम लहराने की शुभकामनाएं दी।