अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पाण्डेय पूर्णिया से आई फूड सेफ्टी की टीम के साथ मंगलवार को जोगबनी पहुंच विभिन्न मिठाई दुकानों में जांच की। पूर्णिया से आई फूड सेफ्टी की टीम ने सभी दुकानों से मिठाई का सैंपल लेकर उसमे केमिकल डालकर जांच किया।हालांकि जांच के क्रम में किसी भी मिठाई में स्ट्राच या मिलावट नही पाई गई। वही एसडीएम ने बताया कि पर्व त्योहार तक इसी तरह सभी मिठाई दुकानों में जांच की जाएगी । जांच में अगर किसी भी दुकान में गड़बड़ी पाई जाती है तो प्रशासन द्वारा उस दुकान पर कार्यवाई करते हुए उस दुकान को सील किया जा सकता है ।
ज्ञात हो कि पर्व त्योहार के समय में बाजार में मिठाइयों की अधिक डिमांड रहती है। जिस कारण दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने के लिए मिलावटी मिठाइयां बेचने लगते हैं । वही इस अवसर पर एसडीएम शैलजा पाण्डेय ने दुर्गा पूजा पंडालों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी पंडालों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने पूजा के अवसर पर उमड़ने वाली भीड़ नियंत्रण हेतु नगर प्रशासन द्वारा की गई तैयारी को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को कड़े दिशानिर्देश देते हुए व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया । इस अवसर पर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश साह, जोगबनी नप ईओ मीनाक्षी कुमारी, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, पूर्णिया फूड सेफ्टी की टीम के साथ ही नप कर्मी परवेज आलम सहित अन्य मौजूद थे।