आवास योजना के लाभुकों को शीघ्र आवास पूर्ण करने हेतु किया गया प्रेरित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के कुल 4871 लाभुकों को मिशन 100 दिन के तहत जिला स्‍तरीय पदाधिकारीयों एवं प्रखण्‍ड स्‍तरीय पदाधिकारियों द्वारा आवास पूर्ण करने के साथ-साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय का निर्माण कराने हेतु प्रेरित किया गया एवं सभी लाभुकों को मनरेगा के तहत 90 दिनों की मजदुरी एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत 12000 रूपये प्रति शौचालय प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी गयी।

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में स्पर्श गुप्ता उप विकास आयुक्त एवं  शशिम सौरभ मणी, निदेशक, डी0आर0डी0ए0 एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा सभी पंचायतों के लाभुकों को शीध्र आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया।

आवास योजना के लाभुकों को शीघ्र आवास पूर्ण करने हेतु किया गया प्रेरित