Search
Close this search box.

दैनिक जनजागरण न्यूज़ का द्वितीय स्थापना दिवस रहा अद्वितीय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित कर किया गया ऊर्जित

लखीमपुर : सत्य एवं तथ्य के साथ सूचना एवं जनजागरण के उद्देश्य से डिजिटल मंच पर सक्रिय डिजिटल समाचार सेवा दैनिक जनजागरण न्यूज का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह सोमवार को स्थानीय पालिका परिषद सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने किया।

देवी सरस्वती, भगवान चित्रगुप्त एवं भारत माता के चित्रों पर पुष्प अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ कायस्थ सभा के प्रेस सचिव सह न्यूज फ़ॉर ऑल के संस्थापक अमित वर्मा ने दैनिक जनजागरण न्यूज के सफलतम दो वर्ष की उपलब्धियों के ब्यौरे के साथ जनजागरण संस्थापक अनिल कुमार श्रीवास्तव के संघर्षमयी पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। नगर के प्रबुद्ध वर्ग ने जनजागरण परिवार के बढ़ते कदमो का उत्साहवर्धन करते हुए अपने अपने विचार रखे। अमित वर्मा ने चंडीगढ़ कायस्थ सभा द्वारा भेजे गए विशेष शुभकामना संदेश भी अनिल कुमार श्रीवास्तव को भेंट किया ।

इस अवसर पर जनार्दन सिंह, राजीव रत्न खरे, डॉ0 राजवीर सिंह, डॉ0 प्रदीप गुप्ता, डॉ0 ओ0 पी0 श्रीवास्तव, डॉ0 मंजुला बरतरिया, राममोहन गुप्त, अनीता निगम, आरती श्रीवास्तव, ऋतुराज वाजपेयी, नवीन अवस्थी, पूर्णिमा मिश्रा, पूर्णिमा इंद्र, शिशिर अवस्थी, बृजेश मिश्रा, रुपाली शुक्ला, सौरभ सिन्हा सहित दर्जनों लोग विशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित रहे। कुछ अत्यावश्यक कार्य के कारण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्षा डॉ0 इरा श्रीवास्तव कार्यक्रम में सशरीर उपस्थित नहीं हो सकी ।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को राष्ट्रीय स्तर के डिजिटल सम्मान “कर्मवीर सम्मान” की घोषणा कर उन्हें डिजिटली सम्मानित किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करने वालों में चंडीगढ़ की राशि श्रीवास्तव, पूर्णिया (बिहार) की नीतू रानी, किशनगंज (बिहार) के राजेश कुमार दुबे, धार (मध्यप्रदेश) के राम शर्मा ‘परिंदा’, हरदोई (यूपी) के गौरव श्रीवास्तव, पश्चिम बंगाल डॉ0 गिरिधर रॉय व अमित अम्बष्ट ‘आमिली’, जमशेदपुर (झारखंड) की बबली मीरा एवं प्रयागराज यूपी एल0 एन0 सिंह शामिल रहे ।

वरिष्ठ नागरिक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस आयोजन में सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ नागरिक सम्मान से हुई जिसमें शिव चंद्र सिंह, अभय अग्निहोत्री, प्रीतम सिंह बग्गा, रंजीत सिंह छाबड़ा आदि वरिष्ठ जन को सम्मानित किया गया। जहाँ डॉ0 जनार्दन सिंह, सेवक सिंह अजमानी, डॉ0 रवि टण्डन, डॉ0 संदीप वर्मा, डॉ0 आलोक सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से विभूषित किया गया वहीं पीयूष त्रिपाठी, पत्रकार सर्वेश शुक्ला, शिक्षक आशीष प्रताप श्रीवास्तव, चंडीगढ़ के पत्रकार अमित वर्मा, अमित श्रीवास्तव जुग्गी, प्रांजल श्रीवास्तव, स्पर्श सिन्हा आदि को विशिष्ट सम्मान से सुशोभित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने दैनिक जनजागरण न्यूज़ के संचालक अनिल कुमार श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना की । सबने अनिल श्रीवास्तव एवं उनकी पूरी टीम की सत्यता के साथ निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाऍं भी दी । कार्यक्रम के अंत में अनिल कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन सबके सहयोग व मार्गदर्शन से दैनिक जनजागरण न्यूज़ दिनानुदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है । उन्होंने कार्यक्रम में डिजिटली रूप से शामिल लोगों का भी आभार व्यक्त किया ।

Leave a comment

दैनिक जनजागरण न्यूज़ का द्वितीय स्थापना दिवस रहा अद्वितीय

× How can I help you?