अ
कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन ।
छात्र छात्राओं ने मैनेजमेंट पर लगाया गंभीर आरोप
रिपोर्ट : अरूण कुमार
सिमराहा स्थिति इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने
जमकर बवाल किया है ।दरअसल बीते दिनों कॉलेज प्रशासन के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जहा चोट लगने से फर्स्ट ईयर के छात्र इस्तियाक अहमद की मौत इलाज के दौरान हो गई थी ।जिससे नाराज छात्र छात्राओं द्वारा लगातार दूसरे दिन भी आंदोलन किया गया।
इस दौरान हाथो में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने कहा की चोट लगने के बाद लगभग 45 मिनट तक मैदान में ही इस्तियाक तड़पता रहा लेकिन कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं कारवाई गई ।
बाद में उसे फारबिसगंज अस्पताल ले जाया गया जहा से रेफर कर दिया गया और नेपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।नाराज छात्रों ने कहा की अगर समय पर इलाज हुआ होता तो आज इस्तियाक हम सभी के बीच रहता ।
छात्र छात्राओं ने दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई किए जाने की मांग की है ।छात्रों ने कहा की कॉलेज में एंबुलेंस की सुविधा होनी चाहिए ताकि कोई घटना होती है तो तुरंत पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया जा सके। आंदोलन की सूचना पर फारबिसगंज एसडीओ सलेजा पांडे ,एसडीपीओ मुकेश कुमार शाह कॉलेज पहुंचे और छात्र छात्राओं को समझाने की कोशिश की गई ।अधिकारियो ने कहा की जो भी मांग है उसे वरीय अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और समस्या के निदान का भरोसा दिया गया है।