Search
Close this search box.

बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर बैठक आयोजित,सांसद डॉ जावेद आजाद ने सर्वे को बताया सरकार का सराहनीय पहल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में सांसद डॉ जावेद आजाद ,विधायक अंजार नईमी,विधायक इजहार अश्फी,विधायक इजहारुल हुसैन के साथ जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शिव कुमार,एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज मुख्य रूप से मौजूद थे।

दरअसल बैठक का आयोजन भूमि सर्वे को लेकर चल रही भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से किया गया था ।जहा जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के द्वारा विशेष सर्वेक्षण से जुड़ी जानकारी दी गई।जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शिव कुमार ने बताया की बिहार में भूमि विवाद एक बड़ी समस्या है और इस सर्वे से विवाद में कमी आयेगी ।

बैठक में मौजूद सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा की यह सरकार और प्रशासन का सराहनीय पहल है ।उन्होंने कहा की लोगो को कम से कम परेशानी हो इसके लिए आज बैठक आयोजित किया गया है ।

उन्होंने कहा की लोगो में सर्वे को लेकर डर का माहौल है लेकिन यह बहुत आसान काम है।वही विधायक अंजार नईमी ने लोगो से किसी दलाल के चक्कर में नही फसने की अपील करते हुए कहा की सर्वे से लोगो को काफी फायदा पहुंचेगा ।

बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर बैठक आयोजित,सांसद डॉ जावेद आजाद ने सर्वे को बताया सरकार का सराहनीय पहल

× How can I help you?