किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के रूईधासा मे चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।मालूम हो की शिक्षिका जूही कुमारी के आवास पर चोरों ने लाखो रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।चोर लाइसेंसी रिवाल्वर भी उड़ा ले गए ।हालाकि रिवाल्वर के चोरी होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है ।
शिक्षिका जूही कुमारी जो की डुमरिया प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षिका के पद पर पदस्थापित है के आवास पर दीवार फांद कर खिड़की के रास्ते चोर घर में घुसे और लगभग 5 भरी सोने के गहनों के साथ साथ लाइसेसी रिवाल्वर की भी चोरी कर ली ।शिक्षिका ने बताया की वो अपने भाई सेवानिवृत सरकारी कर्मी चंद्र शेखर शर्मा के घर पर वर्षो से रह रही है ।चंद्र शेखर शर्मा फिलहाल बाहर है।
आज जब वो विद्यालय से वापस लौटी तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।उन्होंने बताया की अलमारी तोड़ कर चोर सारा सामान उड़ा ले गए ।चोर लगभग 50 ग्राम सोने के गहने के साथ साथ नकदी भी ले गए है ।मालूम हो की जूही कुमारी के बेटे राज कृष्णा प्रसिक्षु आईपीएस अधिकारी है ।घर में चोरों ने आराम से घंटो तक चोरी की घटना को अंजाम दिया और पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी ।
वही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद एसडीपीओ गौतम कुमार, थाना अध्यक्ष संदीप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की मदद लेने की बात भी कही जा रही है ।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है






























