किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत +2 प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय धनतोला का गुरुवार को विधायक सउद आलम ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान विधायक स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से रूबरू हुए।
इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के बीच FLN किट का भी वितरण किया है। निरीक्षण के दौरान विधायक सउद आलम ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों की संख्या,बच्चों की उपस्थिति, नामांकित बच्चों की संख्या, विद्यालय परिसर की साफ सफाई, वर्ग कक्ष की स्तिथि, पढ़ाई से संबंधित बच्चों से पूछताछ आदि का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।



























