Search
Close this search box.

किशनगंज:विवाहिता का शव बरामद,पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ /मनोज कुमार

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित वार्ड संख्या 5 में बुधवार देर रात्रि लगभग 2 बजे करीब 22 वर्षीय शादी शुदा महिला का शव मिलने की खबर से क्षेत्र में हलचल मच गई है l उसके ससुराल से बास बल्ली के सहारे दुपट्टे से लटका मिला l मृतका का नाम संगीता देवी, पति सुनील कुमार मंडल के रूप में की गई l मृतका संगीता देवी हवाकोल पंचायत के दर्जन टोला निवासी सुरेश प्रसाद मंडल की पुत्री थी 

जिनका विवाह लगभग तीन वर्ष पहले सुनील कुमार मंडल के साथ हुई थी l हत्या की खबर सुनते ही घर पर मृतका के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई l लोग हत्या को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं l इधर मृतका संगीता देवी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है l घटना की जानकारी मिलने पर प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को ढां ढाढस बंधाया और उचित कार्रवाई होने का भरोसा दिलाया l अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतका संगीता देवी के परिजनों के द्वारा दिए गए फर्द बयान के माध्यम से बताया गया कि ससुराल वालों ने दहेज के लोभ में हमारी पुत्री की हत्या की हैं ।

जिसकी सूचना बृहस्पतिवार को हमे मिली l थानाध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि मृत्यु की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु किशनगंज भेजा गया l पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया l घटना की सूचना मिलने के कुछ ही घंटे में हत्या के आरोपी पति को पुलिस के द्वारा पकड़ने से यह खबर इलाके में सनसनी की तरह फैल गई है l

किशनगंज:विवाहिता का शव बरामद,पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

× How can I help you?