किशनगंज /ठाकुरगंज
कुर्लिकोट थाना कांड संख्या 19/24 के नामित आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद गुरुवार को दर्जनों लोगो ने पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को वॉट्सएप के माध्यम से आवेदन भेज कर कारवाई की मांग की है ।आवेदन में कहा गया है कि बेसर बाटी पंचायत के वार्ड आठ का निवासी मो इसराइल, पिता- स्व० अब्दुल खालिक बदमाश प्रवृति का है और इसके कारनामों से हम गांव वासी परेशान है ।
ग्रामीणों ने कहा की हम सभी अनुसूचित जाति के लोग है और इसराइल हमेशा झगड़ा लड़ाई करता रहता है और कुर्लिकोट थाना कांड संख्या 19/24 में यह आरोपी है। लेकिन घटना के दो महीने बाद भी इसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है ।उप मुखिया रंजन कुमार ने कहा की कांड का जांच कर सत्यता को देखते हुए इसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि हम लोग अमन चैन से रह सके ।आवेदन देने वालो में द्रोपदी देवी,उषा देवी,कमल सदा,गीता कुमारी सहित अन्य दर्जनों लोग शामिल है।































