Search
Close this search box.

पुलिस ने तीस बोतल नेपाली शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / पौआखाली/रणविजय

सीमावर्ती सुखानी पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति के पास से तीस बोतल नेपाली देशी शराब जब्त की है। साथ ही शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है जिसे शनिवार को कानूनी कर्रवाही उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि शुक्रवार को संध्या गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सुखानी गांव में छापेमारी करते हुए शिवा कुमार को तीस बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया था।

शनिवार को गिरफ्तार आरोपित शिवा कुमार के विरुद्ध मद्यनिषेध एवम बिहार राज्य उत्पाद अधिनियम की सुसंग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस ने तीस बोतल नेपाली शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

× How can I help you?