Search
Close this search box.

आग लगने से हजारों का हुआ नुकसान,मवेशी समेत अन्य सामान जलकर राख

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / पौआखाली/रणविजय


जियापोखर थानाक्षेत्र अंतर्गत गारत बस्ती में शुक्रवार की रात आग लगने से तीन बकरियों और एक गाय समेत कुल चार पशुओं के जलकर मरने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंदरझूला ग्राम पंचायत के गारत बस्ती जो जियापोखर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है उस गांव में शुक्रवार की रात जुनैद और नईम के रसोई घरों में आग लग गई।

आग की लपटें रसोई घर से सटा मवेशी घर को भी निशाने पे ले लिया जिस कारण मवेशी घर में बंद तीन बकरियों सहित एक गाय की आग से झुलसकर मौत हो गई है। घटना में रसोई घर के अंदर रखे बर्तन व अन्य वस्तुएं आग में जलकर राख हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जियापोखर थाने की पुलिस अग्निशमन वाहन के साथ घटना स्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया।

वहीं शनिवार की अहले सुबह थानाध्यक्ष बिकास कुमार भी पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर आग से हुए नुकसान की जानकारी ली है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार को अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी ने भी गारत बस्ती में अग्निकांड पीड़ितों के घर राजस्व कर्मचारी को भेजकर मामले की स्थलीय जांच कर अंचल कार्यालय में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। उधर पंचायत के मुखिया इकरामुल हक ने घटना पर दुःख जताते हुए पीड़ित परिवारों को तत्काल क्षतिपूर्ति अनुदान के तहत सरकारी सहायता राशि प्रदान किए जाने की मांग अंचल प्रशासन से की है।

आग लगने से हजारों का हुआ नुकसान,मवेशी समेत अन्य सामान जलकर राख

× How can I help you?