Search
Close this search box.

आजादी के दशको बाद भी नहीं बनी सड़क,कीचड़ युक्त कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर है ग्रामीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजद नेता दानिश इकबाल ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

किशनगंज /प्रतिनिधि

राज्य और केंद्र सरकार सड़कों के निर्माण पर खरबों रुपए खर्च कर रही है।बावजूद इसके आज भी ग्रामीण इलाकों में लोग कच्ची सड़क पर चलने को मजबूत है। बता दे कि
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत चना माना गांव विकास की रोशनी से कोसो दूर है।

गांव के हजारों लोग कीचड़मय गड्ढे नुमा सड़क से आगमन करने पर मजबूर हैं।जिससे नाराज ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांग है कि अविलंब इस सड़क का निर्माण कराया जाए।

ग्रामीणों द्वारा युवा राजद नेता दानिश इकबाल को समस्या से अवगत करवाया गया जिसके बाद वो गांव में पहुंचे और सड़क की दयनीय स्थिति को देख कर सरकार पर जाम कर निशाना साधा। युवा राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव दानिश इकबाल ने कहा कि यह कब्रिस्तान जाने वाली मुख्य सड़क है और यह सरकार की नाकामी का जीता जागता उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण नहीं होने पर बहुत जल्द जन आंदोलन किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे ।उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि हर गांव में पक्की सड़क बन गई है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है ।

आजादी के दशको बाद भी नहीं बनी सड़क,कीचड़ युक्त कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर है ग्रामीण

× How can I help you?