पुलिस ने 41 लीटर के के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ प्रतिनिधि

शहर के मझिया रोड से सदर थाना पुलिस ने शनिवार को बंगाल से शराब ला रहे 41 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित मझिया निवासी दिनेश राय शामिल है. कार्रवाई अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में की गई. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बंगाल की ओर से शहर में शराब लाया जा रहा है.

सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान उक्त व्यक्ति को रुकवाया गया. उसके पास चार अलग अलग झोला था.

झोले में जांच की गई तो शराब बरामद किया गया. शराब बरामद होते ही आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

पुलिस ने 41 लीटर के के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार