किशनगंज /प्रतिनिधि
25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शिवाजी सेना के सदस्यों ने SSB जवानों के साथ लहरा फुलवारी स्थित SSB कैंप परिसर में पौधरोपण कर कारगिल विजय दिवस मनाया। पौधरोपण के उपरांत वीर शहीद जवानों को संगठन के सदस्यों ने नमन किया
SSB 12bn के सहायक उपनिरीक्षक जीवानंद राय इस दौरान सभी को कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा की कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है।
भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु मनाया जाता है।
जिसमें मुख्य रूप से SSB के अधिकारी अशोक सरकार, एखेल चंद्रेशेखर व कई जवानों के संग वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा संगठन मंत्री इंदरजीत कुमार , संगठन विस्तारक संतोष गुप्ता,युवा सह संयोजक रौशन कुमार , युवा सह संयोजक आदित्य कुमार, सुमित कुमार विष्णु कुमार , संजीत सिंह, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।