कलश यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़
किशनगंज /प्रतिनिधि
बाबोसा परिवार इस्लामपुर द्वारा आज इस्लामपुर बिहार मोड़ स्थित किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत टी पी झाड़ी गांव में बाबोसा धाम निर्माण के लिए भव्य भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया साथ ही कलश यात्रा निकाली गई।
भूमिपूजन कार्यक्रम में बाबोसा भगवान की परम आराधिका मंजू बाईसा मौजूद थी जिन्होंने स्वयं मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी साथ ही प्रकाश भाईसा भी उपस्थित रहे।
इस बाबोसा धाम में 51 फुट के उच्चतम बाबोसा मूर्ति की स्थापना होगी। राजस्थान के चूरू में बाबोसा भगवान की 65 फुट उंची मूर्ति है और यहां पर 51 फुट की बाबोसा भगवान की मूर्ति स्थापित की जाएगी ।कार्यक्रम में बिहार बंगाल और नेपाल सहित अन्य स्थानों से भक्त पहुंचे और सभी में खुशी की लहर उमड़ पड़ी ।कार्यक्रम में बाबोसा परिवार के तमाम सदस्यों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।