किशनगंज /ठाकुरगंज /अब्दुल जब्बार
जमीनी विवाद में एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद गांव वालो में नाराजगी व्याप्त है।मामला ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिरनगच्छ पंचायत के भोराभीट्टा गांव का है जहां असमीरा बेगम की पिटाई के बाद स्थिति नाजुक है ।
महिला का पति प्रदेश में रहता है ।पीड़िता के द्वारा ठाकुरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है ।आवेदन के मुताबिक पड़ोसी सज्जाद के साथ पीड़िता का जमीनी विवाद चल रहा है जिसे लेकर उसके साथ सज्जाद और उसकी पत्नी ने न सिर्फ गाली गलौज किया बल्कि जानलेवा हमला भी कर दिया।
जिससे उसे गंभीर चोट पहुंची है।पीड़िता के परिजनों ने कहा कि आरोपी आपराधिक प्रवृति के है और हमारी मांग है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाए ।वही पूरे मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगलेश कुमार सिंह ने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ है जिसे लेकर जांच चल रही है दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी