Search
Close this search box.

प्रस्तावित योजनाओं को लेकर किया गया स्थल निरीक्षण,दुर्गा पूजा से पहले बदलेगी शहर की सूरत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान एवं नगर विभाग विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार तथा सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं की टीम के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के प्रस्तावित योजना हेतु स्थल निरीक्षण किया. मिली जानकारी के अनुसार टीम ने निरीक्षण के दौरान बंगाल सीमा तक जोड़ने वाली हवाई अड्डा से पोठिया बंगाल बॉर्डर, माझिया झूलझूली दिघली से बंगाल बॉर्डर तथा मझिया पूल एवं डीमार्केट से अस्पताल रोड तक चौड़ीकारण तथा दिलावरगंज जल जमाव से निजात दिलाने के लिए बड़े नाले की योजनाए शामिल है.

इन सभी योजनाओं के 25 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी. मालूम हो कि उक्त योजनाओं का बोर्ड से सहमति देकर पूर्व से ही डीपीआर प्राक्कलन तैयार किया जा चुका है. साथ ही अधीक्षण अभियंता के स्थल निरीक्षण के उपरांत तकनीकी स्वीकृति देकर टेंडर प्रक्रिया चालू होगी. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि शहर के विकास के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे है.

उन्होंने के द्वारा आश्वस्त किया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा से पूर्व सभी शहर से जुड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण एवं निकास द्वार में विद्युत व्यवस्था समुचित रूप से कर ली जाएगी जिससे शहर में प्रवेश करते वक्त नगर परिषद किशनगंज एक अपना अनूठा छाप छोड़ सके।इस दौरान वार्ड पार्षद सह भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, नप के अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे.

प्रस्तावित योजनाओं को लेकर किया गया स्थल निरीक्षण,दुर्गा पूजा से पहले बदलेगी शहर की सूरत

× How can I help you?