किशनगंज/बहादुरगंज
किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक 6 साल के बच्चे के शव को 36 दिनों बाद कब्र से बाहर निकाला गया है ।जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पूरा मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चिकाबाड़ी पंचायत अंतर्गत स्थित सुखानी गांव का है । जहां मो. नैय्यर आलम के 6 वर्षीय बेटे नेहाल की बीते 14 जून को एक ईट भट्ठे में बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनो के द्वारा करीब 1 महीने 2 दिनो के बाद थाने में आवेदन देकर भट्टा संचालक पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
मृतक के पिता नैय्यर आलम के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है उनके गांव में ही स्थित ईट भट्टा संचालक के द्वारा उनके बेटे की हत्या कर दी गई है और भट्टा संचालक रागीब के द्वारा उनके परिवार वालो को भयभीत किया गया है, जिसके वजह से इतने दिनो के बाद वो 16 जुलाई को थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बहादुरगंज पुलिस के द्वारा मृतक बच्चे नेहाल (उम्र 6 वर्ष) के शव को कुल 36 दिनो के बाद शनिवार संध्या कब्र खोदकर निकाला गया है। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है साथ ही पुलिस मामले की अग्रसर कारवाई में जुट गई हैं। इसपर थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर बच्चे के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि बच्चे की हत्या हुई थी या फिर डूबने से उसकी मौत हुई है ।इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।